Australia have dominated both their ODI fixtures over India in ODI series. They go into the T20 Series game in a confident mood, with star batsman Steve Smith in especially scintillating form, having smashed two 62-ball centuries in ODI series. Smith has been the wrecker in chief for the Aussies but has also received more than enough support from the likes of David Warner, Aaron Finch and Glenn Maxwell in the batting department. However, Virat Kohli & co aims to bounce back in T20 Series with spectacular perfromance.
टीम इंडिया वनडे सीरिज हार चुकी है. तीसरा वनडे कैनबरा में खेला जाएगा. और इसके बाद टी20 सीरिज एक दिन के गैप के बाद ही शुरू हो जाएगी. तीन मैचों की टी20 सीरिज में टीम इंडिया बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है. और सीरिज भी अपने नाम कर सकती है. पर इसके लिए क्या करना होगा? इसके लिए टीम इंडिया को कुछ अहम फैसले और रणनीति में बदलाव करने होंगे. चूँकि, वनडे सीरिज में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. और उसका नतीजा साफ़ देखने को मिला. इसके अलावा फील्डिंग बहुत खराब रही. तो तमाम चीजें हैं भारत के पास जिसे टी20 सीरिज से पहले ठीक किया जा सकता है. तो चलिए आइये एक नजर डालते हैं उन तीन बातों पर.
#TeamIndia #ViratKohli #INDvsAUS